सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने पंजाब में
आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्र की है। यह
निर्णय सोमवार को किसान रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता
जिला प्रधान बेदी दहिया ने की। बैठक में तय किया गया कि संगठन की प्रदेश स्तरीय टीम
जल्द ही सहयोग राशि लेकर पंजाब जाएगी और भविष्य में राशन व आवश्यक सामग्री भी भेजी
जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल ने कहा कि जब भी किसी आपदा
में पंजाब के लोग मदद के लिए आगे आते हैं, तो अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका साथ
दें। इसी भावना से संगठन ने सहायता अभियान की शुरुआत की है। सरोहा खाप प्रधान सतीश
सरोहा ने भी खाप पंचायतों से अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करें, क्योंकि
बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। किसानों
की बाजरा और नरमे की फसलें खराब होने के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक क्षति-पूर्ति
पोर्टल न खोले जाने पर नाराजगी जताई गई। संगठन ने इस संबंध में सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर
जल्द पोर्टल खोलने की मांग की।
किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर 18 सितंबर को सोनीपत
जिला मुख्यालय पर एक विशाल किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न मुद्दों
पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान राज सिंह दहिया को जिला प्रचार मंत्री
तथा जसमेर महला को गोहाना ब्लॉक उपप्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में कर्मबीर नम्बरदार,
अभिमन्यु कोहाड़, वतन दहिया, अजित तुर्कपुर, चुन्नी हलालपुर, जगदीश दहिया, विजय सरोहा
और अन्य किसान शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
हजारों में सिर्फ` एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर
दलीप ट्रॉफी: फाइनल में सेंट्रल जोन, इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत
थाईलैंड : राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने अनुतिन को नियुक्त किया नया प्रधानमंत्री
जीएसटी स्लैब में बदलाव करने से महंगाई कम नहीं होगी : अखिलेश यादव
बोकारो में चोरी की वारदातें अंजाम देने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार