फिरोजाबाद, 1 मई . समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
इस दौरान जसराना से सपा विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार का बुल्डोजर केवल दलितों और पिछड़ों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि असहाय, गरीब और किसानों पर कार्रवाई होती है, लेकिन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने आरोप लगाया कि सरकार बाबा साहब के नाम पर दलितों को गुमराह कर रही है. पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को नहीं रोका गया, तो जनता जवाब देगी.
इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने सांसद लालजी सुमन पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. इस दौरान सपा नेता हाथों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो लिए नजर आए.
धरना प्रदर्शन में सपा नेता मीना राजपूत, राजकुमार राठौर, जगमोहन यादव आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
/ कौशल राठौड़
You may also like
सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम : मुख्यमंत्री मोहन यादव
जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम, कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई : जीतू पटवारी
उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को नया आयाम, सीएम धामी ने किया 'श्री गणेश मंगलाचरण' का भव्य विमोचन
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये चीजें, बदबू और किटाणु दोनों का नामोनिशान मीट जाएगा• 〥
01 मई से 5 राशियों की कुंडली में बन रहा शुभ योग, जिंदिगी से बड़ा से बड़ा क़र्ज़ होगा ख़त्म