मंडी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिला की विभिन्न सड़कों में ल्हासे गिरने से कई सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई है। मंडी जिला के करसोग-शिमला और करसोग-मंडी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा सनारली के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुरेश चंदेश ने सयुंक्त रूप से मौके पर पहुंच सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सड़क मार्ग पर वाहनों को सतर्कता से चलाने के निर्देश दिए है।
एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि सड़क मार्ग के किनारे पर लगा डंगा दीवर के क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग को नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने कहा सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
शादी` करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
गाजा की कमान संभालने को तैयार फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास
ये` मेरा दावा है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
जिंदगी` प्यारी है तो आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार
मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग 'छैंया-छैंया' और उसके पीछे की कहानी