जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में छात्र दीक्षा कार्यक्रम (एसआईपी-2025) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शफक रसूल, एसोसिएट डीन (नॉन-इंजीनियरिंग) द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह आगे बढ़ा। डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. (डॉ.) बलबीर सिंह ने समग्र शिक्षा और छात्र सहभागिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और दृष्टि पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अनुशासन, नवाचार और मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की भूमिका को जिम्मेदार वैश्विक नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर छात्रों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारत भूषण जिंदल, एसोसिएट डीन (इंजीनियरिंग) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शफक रसूल ने प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोजन टीम और यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह छात्र दीक्षा कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न इंटरएक्टिव सत्र और गतिविधियां आयोजित होंगी, ताकि नए छात्र अकादमिक तैयारी, सांस्कृतिक एकीकरण और व्यक्तिगत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
बुरी तरह फंस जाएंगे अजित अगरकर... पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, रोहित-विराट से पंगा पड़ेगा भारी
रहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ पचासा ठोककर रचा इतिहास,ODI में ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ` होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
छिंदवाड़ा कफ सिरप केस: मध्य प्रदेश पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक को चेन्नई से गिरफ्तार किया
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर बनेगा 'त्रिवेणी योग'! करवा चौथ संग वक्रतुण्ड संकष्टी और कार्तिगाई का दुर्लभ मिलन