Next Story
Newszop

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 28 पुलिस निरीक्षक का तबादला

Send Push

जयपुर, 21 मई . जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 2৪ पुलिस निरीक्षकों तबादला किया है. साथ ही दो पुलिस निरीक्षको को लाइन हाजिर भी किया गया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के जारी आदेश के अनुसार गुरु भूपेंद्र सिंह को मुहाना, राजेश शर्मा को सोडाला, सुरेंद्र सैनी को बजाज नगर, धर्म सिंह को माणक चौक, हरि ओम (एस आई) को भट्टा बस्ती, महावीर यादव को कोतवाली,राजेश मीणा को आदर्श नगर, बलवीर को सुभाष चौक, सुभाष यादव को रामगंज, उदय सिंह को गलता गेट, राजेश शर्मा को आमेर, मुकेश मीणा को जयसिंहपुरा, माधो सिंह को संजय सर्किल, सुरेश यादव को नाहरगढ़, देवेंद्र प्रताप को सदर, पूनम को एसएमएस, राजेश कुमार सिंह को वैशाली नगर, हवा सिंह को करणी विहार, अंतिम शर्मा को चित्रकूट, रविंद्र नरूका को विश्वकर्मा, लिखमाराम को प्रभारी सीएसटी पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, मानवेंद्र सिंह को जयपुर मेट्रो, सुरेंद्र सिंह को यातायात निरीक्षक प्रथम जयपुर पूर्व, विनोद जाखड़ को यातायात निरीक्षक सेकंड जयपुर पूर्व, कैलाश प्रसाद को पुलिस निरीक्षक यातायात प्रशासन, वर्षा रानी भोजगी को अपराध सहायक जयपुर पूर्व, धर्मेंद्र शर्मा और रामेश्वरी रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है. पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में सभी स्थानांतिरित पुलिस अधिकारियों को जल्द ही नई नियुक्ति स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं. यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now