रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
क्या जावेद अख्तर और फरहान अख्तर का 'कौन बनेगा करोड़पति' में होगा धमाल? जानें क्या है खास!
भारत उन्हीं का है जिन्होंने उसे हर युग में संभाला : सह सरकार्यवाह अरुण कुमार
'सिनेमा और पर्यटन' थीम पर होगा दो दिवसीय चंबल अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
यामी गौतम ने कृति सेनन को फिल्म में किया रिप्लेस, जानें कारण
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमेजन को पीछे छोड़ा