सुलतानपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी। शव गुरुवार की सुबह किंदीपुर बाजार मे शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चांदा कोतवाली के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल ( 35) पुत्र गंगादीन का शव गुरुवार को मिला। युवक महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था । परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को उनका शव किंदीपुर बाजार के शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले । वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं । पुलिस टीम मौके पर पहुंच के जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप: मंत्री कुशवाह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इंदौर नगर निगम और आईएफसी के बीच 1700 करोड़ लोन राशि का एमओयू
एसआईआर पर बोले योगेंद्र यादव, सरकार लोगों के घरों में जाए और वोट दर्ज करे
दिल्ली : एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ निचली अदालतों के वकील 8 सितंबर से करेंगे प्रदर्शन
लालच में फंस गया सोहेल खान, लोन के लिए मांगने लगा था रिश्वत, रुपए हाथ में लेते ही रंगीन हो गए हाथ, सहयोगी संग गिरफ्तार