धर्मशाला, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को धर्मशाला दौरे के चलते नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। नेता प्रतिपक्ष का धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद जय राम ठाकुर ने पार्टी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा भी की।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में आपदा से हुए भारी नुकसान के मध्य नजर मंगलवार को कांगड़ा पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक बैठक आयोजन करेंगे। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रतिनिधि और पार्टी की ओर से वह खुद भी बैठक में मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को प्रदेश में हुए भारी नुकसान खासकर चंबा, मंडी और कुल्लू जिला में हुए नुकसान के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद हिमाचल के आपदा ग्रस्त लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा हिमाचल के काफी करीब रहे हैं और इस तरह की आपदा में हमेशा उन्होंने दिल खोलकर हिमाचल की मदद की है।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सुलह विपिन सिंह परमार स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा कांगड़ा से विधायक पवन काजल सहित अन्य पार्टी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
घर में इस` जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे
सिर्फ 7 दिनों` में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
अनोखी जुड़वा परिवार की कहानी: जब बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी
चार बच्चों के` बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
अब चेहरे के` दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू