कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत अकलतरा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिकों को आज सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने इन नागरिकों को सम्मानित किया।
उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे अपराध की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी और भविष्य में अपराध की संभावनाओं को भी रोका जा सकेगा।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से अकलतरा क्षेत्र में 98 हजार रुपए की उठाईगिरी के आरोपी की पहचान हुई है। इससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली है।
इस अवसर पर अकलतरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें लखन गुप्ता, विनोद चंदवानी, दिनेश चंदवानी, विजय केडिया, अविनाश मोदी, गोपेश अकलतरा और अभिषेक शर्मा शामिल हैं।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा मितान जिन्होंने रोड में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को अपने स्वयं के वाहन से अस्पताल पहुंचाया और घायल व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की, उनको भी सम्मानित किया गया। इनमें कमलेश सोनी तरौद, रामविलास कश्यप तरौद, सनत साहू तरौद और बबलू सिंह बैस अकलतरा शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने इन नागरिकों को सम्मानित कर उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस पहल से अकलतरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर