जगदलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बस्तर जिला मुख्यालय में 15 नवंबर से अखिल Indian Football प्रतियेगिता शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर तक चलेगा. इस प्रतियेगिता में देश के अलग-अलग 10 राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियेगिता में विजेताा टीम काे 1.50 लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेगा. साथ ही पूरे प्रतियेगिता में बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
बस्तर जिला Football संघ द्वारा अखिल Indian Football प्रतियेगिता का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर जिला Football संघ के दिलीप दास एवं यशर्षवर्धन राव ने आज sunday काे बताया कि जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में प्रतियेगिता का आयोजन होगा. जिसमें 10 राज्यों के 16 टीमों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है. इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, आंध्रप्रदेश, Punjab, केरल और Maharashtra की टीमें हिस्सा लेंगी, 23 नवंबर को प्रतियेगिता का फाइनल होगा. बस्तर जिला Football संघ खिलाड़ियों के रुकने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे. बस्तर में इस तरह से बड़े स्तर के प्रतियेगिताहोने पर इसका सीधा फायदा बस्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो धन के मामले में हैं संपन्न

ये हैंˈ भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए﹒

दुबले-पतले शरीरˈ में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 10 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – मौलाना अबुल कलाम आजाद की शिक्षाविद् विरासत को नमन





