जौनपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बुधवार काे घर जा रहे बैंक मित्र से तीन बदमाशाें मारपीट कर 2.90 लाख की नकदी लूट ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लूट की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन लुटेराें काे काेई सुराग नहीं मिला। घटना काे लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने गुरुवार काे बताया कि गद्दोपुर गांव निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक मित्र का कार्य करते हैं। 5 सितंबर को ईद उल मिलान्नबी का त्यौहार होने के कारण बैंक बंद रहेगा, जिसकी वजह से उन्होंने बुधवार की शाम बैंक से तीन लाख रुपये निकाले थे। लेनदेन का कार्य करने के पश्चात लगभग 10 बजे वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे। तभी रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में घात लगाए तीन बदमाशों ने बांस से प्रहार कर उन्हें गिरा दिया और मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर इटैली की तरफ फरार हो गए। बैंक मित्र से लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित से मिली जानकारी पर लुटेरों की घेरेबंदी के लिए देर रात तक पुलिस की टीमें लगाई गई लेकिन उनका काेई सुराग नहीं मिल सका।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित और उसके परिजनाें से पूछताछ के आधार पर फिलहाल लूट की रकम स्पष्ट नहीं हाे सकी है। भुक्तभोगी बदहवास अवस्था में कई अमांउट बता रहा है। लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
जोधपुर में संघ की समन्वय बैठक में एकता और समाज निर्माण पर रहा फोकस
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वरदान बनी मोदी सरकार की ये योजना, 50,000 तक लोन के साथ मिलेगा क्रेडिट कार्ड!
लेडीज पैंटी में` अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है? 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह
इमरान खान की बहन पर अंडा फेंकने का सनसनीखेज मामला, दो महिलाएं गिरफ्तार!
फैटी लिवर के` लिए अमृत की तरह है घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात