वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के छावनी क्षेत्र में Monday की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ. जिसके कारण भीषण आग लग गई. आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी. सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
तुलसी को छूने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो सकता है नुकसान!
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, कोर्ट के अंदर क्या हुआ था
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे` को` पिता ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
Zoho ने Vani प्लेटफार्म लॉन्च किया: टीमवर्क को बनाएगा और भी सरल
भोजपुरी सिनेमा की नई धड़कन: नीलम गिरी का नया गाना 'कमर तोड़के नाचब' हुआ रिलीज!