–केंद्रीय विद्यालय संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिताप्रयागराज, 26 अप्रैल . केंद्रीय विद्यालय (केवि) संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में न्यू कैंट प्रथम पाली ने अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दोहरे खिताब पर कब्जा जमा लिया.केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट मैदान पर शनिवार को खेले गये अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में न्यू कैंट द्वितीय पाली ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन (अनुराग 22 नाबाद, पार्थ 2-08) बनाये. जवाब में न्यू कैंट प्रथम पाली ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन (पार्थ 21 नाबाद, सनी यादव 13 नाबाद, आतिफ 1-20) बना लिये. अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में न्यू कैंट प्रथम पाली ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन (अनुराग यादव 21, अविनाश कुमार 16, प्रणय 3-11) बनाकर एएफएस बमरौली को 9.1 ओवर में 30 रन (सूरज 07, उत्कर्ष कुमार 4-11, शौर्य जैसवार 2-02, अध्ययन कुशवाहा 2-08) पर समेट दिया. विजेता टीम को केवि न्यू कैंट के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ने मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये. पूरी प्रतियोगिता में शिशिर मेहरोत्रा, खुर्शीद अहमद, राहुल सिंह, राघवेंद्र राय, मोहम्मद नबी ने निर्णायक का दायित्व निभाया. इस मौके पर न्यू कैंट के क्रीड़ा प्रभारी अब्दुल कादिर व अभिषेक गुप्ता, अनुज त्यागी, शैलेंद्र, अजीत आदि मौजूद रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
अगर कोई आपको गाली या जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कौन सी धारा लगेगी? जानिए कानून की ये महत्वपूर्ण बात ⤙
लो जी हो गया ऐलान, यूपी में इन लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी। यहां जानिए फुल डिटेल ⤙
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें ट्रिक ⤙
LPG Cylinder Expiry Date: गैस सिलेंडर लेते समय इस तरह चेक करें एक्सपायरी डेट. वरना कभी भी हो सकता है धमाका ⤙
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की मौत, परिवार में शोक