सिरोही. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने की सफाई व्यवस्था और मुकदमों की पेंडेंसी पर असंतोष जताते हुए थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को लाइन हाजिर कर दिया है.
sunday को उदयपुर से जोधपुर जाते समय डीजीपी शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाने और थाने परिसर की स्थिति देखी और मुकदमों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण में पेंडेंसी सामने आने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और सीआई राजावत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
राजावत की जगह मोरस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है. सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि डीजीपी शर्मा ने थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
You may also like
मप्रः श्रम विभाग द्वारा श्री कार्यशालाओं की श्रृंखला में द्वितीय कार्यशाला मंडीदीप में संपन्न
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से` कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
इंदौरः नगर निगम का 60 मेगावाट सोलर पार्क लगभग तैयार, नवंबर से मिलेगी सस्ती बिजली
महाराणा प्रताप की आवश्यकता कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी – हुकुमचंद सांवला