कानून व्यवस्था जनता और पुलिस के बीच संपर्क, विश्वास और जवाबदेही होगी मजबूत:पुलिस कमिश्नर
गाजियाबाद, 2 मई . दिल्ली से सटे गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार से नई बीट प्रणाली लागू हो गयी. इसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में इस नई पहल की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह व्यवस्था जनता और पुलिस के बीच संपर्क, विश्वास और जवाबदेही को मजबूत करेगी.
उन्होंने बताया कि बीट प्रणाली के अंतर्गत किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र (बीट) की जिम्मेदारी एक पुलिस अधिकारी या टीम को दी जाती है. इसका उद्देश्य नियमित गश्त, स्थानीय लोगों से संवाद और क्षेत्रीय समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. यह प्रणाली सामुदायिक पुलिसिंग की नींव मानी जाती है.
श्री गौड़ ने बताया कि अब तक बीट प्रणाली में अनुशासन और स्पष्टता की कमी थी, जिससे अपराधियों पर प्रभावी निगरानी और कार्रवाई में बाधा आ रही थी. अब नई प्रणाली के तहत एकरूप, व्यवस्थित और जवाबदेह बीट ढांचा लागू किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट पर मुख्य आरक्षी,आरक्षी, महिला मुख्य आरक्षी,आरक्षी (बीट पुलिस ऑफिसर) और उप-निरीक्षक,महिला उप-निरीक्षक (बीट उप-निरीक्षक) की नियुक्ति होगी. बीट अधिकारियों को स्थानीय जनता से परिचित कराने के लिए थाना प्रभारी जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करेंगे प्रत्येक थाने की बीट में 10-15प्रतिशत महिला पुलिसकर्मियों की भागीदारी अनिवार्य की गई है.
कमिश्नर ने बताया कि गाजियाबाद कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 2,096 बीटों का गठन किया गया है, जिनका पर्यवेक्षण 717 बीट उप-निरीक्षक करेंगे. हर बीट की जनसंख्या 5,000 से अधिक नहीं होगी ताकि बेहतर निगरानी और संवाद हो सके.
इस बीट प्रणाली के तहत इन आपराधिक गतिविधियों पर गोकशी, सट्टा, जुआ, देह व्यापार, मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री,अवैध पेड़ कटाई और संगठित आपराधिक गतिविधियाँ,बैंक, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी दुकानों, मनी ट्रांसफर और गैस एजेंसियों की सुरक्षा,साम्प्रदायिक, जातीय और व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ी घटनाओं पर निगरानी रखी जाएगी.
कमिश्नर ने बताया कि बीट अधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ नियमित संवाद बनाए रखेंगे और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे. उन्होंने कहा, “यह व्यवस्था नागरिकों के साथ मिलकर काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारा उद्देश्य है गाजियाबाद को एक सुरक्षित और समृद्ध शहर बनाना.”
उन्होंने बताया कि सिटीजन चार्टर सख्ती से लागू किया जाएगा. सभी प्रकार के वेरिफिकेशन समय पर किए जाएंगे, बिना वजह आम जनता को परेशान नहीं किया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्य किया जाएगा. पुलिस का व्यवहार शिष्ट और संवेदनशील होना चाहिए ताकि पुलिस की नकारात्मक छवि को बदला जा सके.
—-
—————
/ फरमान अली
You may also like
आईपीएल 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली, आरसीबी-सीएसके मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
धौलपुर में ब्रांडेड दहेज न मिलने पर दूल्हे ने मचाया हंगामा, नाराज दुल्हन पक्ष ने उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश