अगली ख़बर
Newszop

असम कैबिनेट ने 12,000 से अधिक एसएसए शिक्षकों के नियमितीकरण को दी मंजूरी: मुख्यमंत्री

Send Push

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत कार्यरत 12 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

Chief Minister ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए जारी एक संदेश में आज कहा है कि राज्य सरकार बीते कुछ वर्षों से शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी दीर्घकालिक मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में Assam कैबिनेट ने एक निर्णय को मंजूरी दी है, जिसके तहत 12 हजार से अधिक एसएसए शिक्षकों को शिथिल नियमों के साथ नियमितीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी. Chief Minister ने कहा कि यह कदम शिक्षकों के कल्याण और स्थायित्व की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें