नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पायल सिंघल ने महिला से रेप के मामले में अभिनेता आशीष कपूर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
दिल्ली पुलिस ने आशीष कपूर की पुलिस हिरासत पूरी होने के एक दिन पहले ही शनिवार काे कोर्ट में पेश किया। आशीष को 2 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया था। तीस हजारी कोर्ट ने 3 सितंबर को आशीष कपूर को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। आशीष की पुलिस हिरासत 7 सितंबर को खत्म हो रही थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज ही उसे कोर्ट में पेश कर दिया।
आशीष कपूर के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके साथ रेप और गैंगरेप किया गया था। महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आशीष कपूर और कुछ अन्य आरोपितों के खिलाफ 11 अगस्त को एफआईआर दर्ज किया था। महिला की शिकायत के मुताबिक महिला को आशीष कपूर के पड़ोस में आयोजित एक पार्टी में आमंत्रित किया था। पार्टी में महिला ने जो पेय पदार्थ लिया था उससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी के बाद उसे घसीटकर एक वाशरुम में ले जाया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक महिला ने पहले गैंगरेप का आरोप लगाया था और बाद में अपना बयान बदल दिया और केवल आशीष कपूर पर रेप का आरोप लगाया। महिला की शिकायत के बाद आशीष कपूर के पुणे से गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
हिसार: माइनर पर हुए पथराव के बाद प्रशासन ने मिट्टी डालकर बंद की माइनर
हिसार : ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म वाली गाड़ी का किया 10 हजार का चालान
पानीपत के गांव कैथ में बारिश से मकान की दीवार ढही
गुरुग्राम मेें द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल फ्री की मांग पर हंगामा, पैरामिलिट्री फोर्स ने तैनात
गुरुग्राम में साबी नदी उफान पर, सेक्टर-107 में की सोसायटी में भरा पानी