डॉ. रोहिणी घावरी की मां ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है। बता दें, डॉ. रोहिणी घावरी ने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर शादी के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है। मां नूतन घावरी ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। चंद्रशेखर ने मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। हम पीएम से शिकायत कर चुके हैं, दिल्ली पुलिस से भी खुद जाकर मिल चुके हैं, पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही। यदि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो हमारा परिवार संसद भवन के सामने जाकर आत्महत्या कर लेगा। रोहिणी इंदौर की रहने वाली हैं, वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं।
रोहिणी के पिता से जानिए पूरा मामला: स्विट्जरलैंड से भारत आकर की शिकायतपिता शिव घावरी ने बताया कि एक दिन पहले बेटी डॉ. रोहिणी ने स्विट्जरलैंड से ट्वीट कर चंद्रशेखर रावण पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कही थी। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। पिता शिव घावरी ने कहा कि रोहिणी ने मुझसे कहा था कि आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जुलाई में मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत के लिए बेटी को खुद यहां आना पड़ेगा। मैंने बेटी को यह बात बताई तो वह 8 अगस्त को स्विट्जरलैंड से भारत आ गई। हम फिर पुलिस कमिश्नर से मिले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
‘भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लालच दिया’पिता शिव घावरी ने बताया कि चंद्रशेखर 2022 में हमारे घर आया था। तब उसने मुझे भीम आर्मी में प्रदेश अध्यक्ष बनाने का लालच दिया था। मैं शुरू से कांग्रेस की राजनीति करता हूं, इसलिए मैंने मना कर दिया। उसने बेटी रोहिणी से रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की। मुझे इस बारे में पत्नी ने बताया कि बेटी और रावण काफी करीब आ चुके हैं। दोनों शादी करना चाहते हैं।’
चंद्रशेखर ने मानहानि का केस कियाकायर नीच मुझे रात में 3 3 बजे रो रो कर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बाँधे रखता था मैं समझा समझा के थक जाती थी की मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था !!
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
इस नालायक को बोलती थी बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा !!
बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊँगा उस दिन मर जाता तो… pic.twitter.com/UtCsrelejB
पिता शिव घावरी ने कहा, बेटी रोहिणी ने जब अपनी पीड़ा और परेशानी को ट्वीट के माध्यम से लोगों को बताया तो चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस मामले में उसे मानहानि का नोटिस दे दिया। इस नोटिस में रोहिणी ने जो ट्वीट किये थे उनका भी जिक्र किया है। चंद्रशेखर के वकील की ओर से 9 सितंबर को यह नोटिस जारी किया गया है। हम वकील के माध्यम से इसका भी जवाब तैयार कर रहे हैं।
बेटी से शादी करने का दबाव बनाता थारोहिणी के पिता शिव घावरी ने बताया कि चंद्रशेखर बेटी से लगातार 18-18 घंटे तक वीडियो कॉल पर बात करता था। कहता था कि मैं विधानसभा चुनाव हार गया हूं। तुमसे शादी करके मेरा भविष्य बन जाएगा। वह बेटी को भी पार्टी में बड़ा पद और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने की बात करता था।
बेटी बहुत दुखी और प्रताड़ित हैमेरी बेटी 8 अगस्त को स्विट्जरलैंड से इंदौर आई थी। तब उसने कहा था कि मैं बहुत दुखी हूं। वह बार-बार चंद्रशेखर आजाद रावण की प्रताड़ना का जिक्र कर-करके रोती थी। इसीलिए मैंने उसकी पीएमओ, दिल्ली पुलिस और महिला आयोग को ऑनलाइन शिकायत कर दी है, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई या एफआईआर दर्ज नहीं होने से रोहिणी काफी तनाव में थी।
स्विट्जरलैंड से रोहिणी ने यह ट्वीट किया थाबुधवार दोपहर 2 बजे रोहिणी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने X अकाउंट पर 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की। जिसमें चंद्रशेखर को गाली देते हुए लिखा, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। रोहिणी ने पीएम मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे।
You may also like
बीवी के चार-चार पति और ऊपर` से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
बुरी नजर से परेशान है घर?` जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
अनुप्रिया पटेल ने दिया संदेश, स्वच्छता से स्वास्थ्य और जीएसटी से विकास
पर्स में पैसे रखने के वास्तु टिप्स: जानें क्या करें और क्या न करें
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश