सितंबर का महीना अब बस कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा और अक्टूबर की दस्तक होने वाली है. हर नए महीने की तरह इस बार भी अक्टूबर कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. आइए, सरल भाषा में समझते हैं कि 1 अक्टूबर से क्या-क्या नया होने वाला है, ताकि आप पहले से तैयार रहें.
गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलावहर महीने की पहली तारीख पर तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के रेट तय करती हैं. इस बार भी 1 अक्टूबर को LPG सिलेंडर के दामों में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकता है. काफी समय से 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के भाव नहीं बदले हैं, जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट ऊपर-नीचे होते रहे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार घरेलू सिलेंडर पर कुछ राहत दे सकती है. इसके साथ ही CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.
ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने का नियम बदलेगाअगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे टिकट बुकिंग में होने वाली ठगी को रोकने के लिए 1 अक्टूबर से नया नियम लागू हो रहा है. अब किसी ट्रेन का रिजर्वेशन खुलते ही पहले 15 मिनट में सिर्फ वे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा. ये नियम IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगा. हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए पुराने नियम ही चलेंगे.
पेंशन से जुड़े नियमों में बदलावये बदलाव उन पेंशनभोगियों के लिए है जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) या अटल पेंशन योजना (APY) जैसी स्कीमों से जुड़े हैं. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों (CRA) द्वारा लिए जाने वाले चार्ज में कुछ बदलाव किए हैं. 1 अक्टूबर से नया PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) खुलवाने पर E-PRAN किट के लिए 18 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 40 रुपये देने होंगे. साथ ही सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये प्रति अकाउंट लगेगा.
UPI पेमेंट में हो सकता है ये बड़ा बदलावअगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स यूज करते हैं, तो आपके लिए भी एक अहम खबर है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 अक्टूबर से UPI ऐप्स से पीयर टू पीयर (P2P) ट्रांजैक्शन का फीचर हटाया जा सकता है. इसका उद्देश्य यूजर्स के पैसों को और ज्यादा सुरक्षित बनाना है.
अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, बैंक रहेंगे बंदअक्टूबर का महीना त्योहारों से लबालब है. इस महीने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई बड़े फेस्टिवल हैं. इसी वजह से अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसलिए अगर आपको बैंक से कोई जरूरी काम है, तो छुट्टियों की लिस्ट चेक करके ही निकलें, वरना परेशानी हो सकती है. याद रखें कि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं.
You may also like
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना` ज़्यादा` मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
कश्मीर में मंडरा रहा सोशल मीडिया का आतंकी ख़तरा, उपराज्यपाल ने दिया संयुक्त मोर्चे का संदेश
बिहार को आईटी हब बनाने की दिशा में कदम, मंत्री ने की निवेशकों को आकर्षित करने की अपील
रात को सोने से पहले भूलकर` भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
सड़क हादसों का खतरा बढ़ा, अवैध टेम्पूओं पर पुलिस चुप क्यों?