हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनाली में अपने रेस्टोरेंट को हो रहे भारी नुकसान की बात उठाई और अपनी परेशानी बयां की।
कंगना का दर्द: रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 रुपये की कमाईकंगना ने मुलाकात के दौरान कहा, “हम भी तो यहीं के हैं। अगर आप हमें ही परेशान करेंगे, तो हम आपके लिए कैसे काम करेंगे? पहले तो शांत हो जाइए। मेरे ऊपर भी क्या-क्या बीत रही है, ये समझिए। मेरा रेस्टोरेंट भी यहीं मनाली में है, जहां कल सिर्फ 50 रुपये का बिजनेस हुआ।”
15 लाख की सैलरी, 50 रुपये की कमाईउन्होंने आगे कहा, “मेरे रेस्टोरेंट में 15 लाख रुपये की सैलरी देनी पड़ती है, लेकिन कल सिर्फ 50 रुपये की कमाई हुई। मेरा दर्द भी तो समझिए। मुझे ऐसा मत घेरिए जैसे मैं इंग्लैंड की रानी हूं और कुछ कर नहीं रही।” कंगना बुधवार शाम को मंडी से मनाली पहुंची थीं। गुरुवार सुबह उन्होंने सोलंग गांव का दौरा किया और वहां आपदा से प्रभावित परिवारों से बात की।
"मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए की सेल हुई है…"
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) September 18, 2025
बाढ़ पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर सांसद कंगना रनौत के पास पहुंची। उम्मीद थी कि उसकी परेशानी सुनी जाएगी, मदद मिलेगी। लेकिन हुआ उल्टा, सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे ही अपना दुखड़ा सुना डाला। pic.twitter.com/69M4Y9kham
You may also like
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगा बंपर इजाफा?
दो बीवियों ने अपनी मर्जी` से कर लिया पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
पति की जीभ काटकर खाई` और खून भी पिया फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
PK-W vs SA-W 2nd ODI: ताज़मिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड ने लाहौर में ठोका शतक, SA ने PAK को दिया 293 रनों का लक्ष्य
बॉम्बे हाई कोर्ट में फिर बम रखे जाने की मिली धमकी से सनसनी