मन में अगर ठान लिया तो सपनों को हकीकत बनाने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ कहानियां हमें सिखाती हैं कि चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, अगर हौसला मजबूत हो तो कामयाबी जरूर मिलती है.
ऐसी ही एक मोटिवेशनल स्टोरी है रायबरेली जिले के मुंशीगंज की आरती गुप्ता की, जो घर-परिवार और बच्चों की देखभाल करते हुए PCS अधिकारी बनकर अपनी अलग पहचान बना लीं. यहां पढ़िए PCS आरती गुप्ता की सक्सेस स्टोरी हिंदी में, जो आपको आगे बढ़ने की हिम्मत देगी.
यहां से हुई शुरुआत (PCS आरती गुप्ता की सक्सेस स्टोरी)एक वीडियो में आरती गुप्ता ने बताया कि उनके घर में मां टीचर थीं और दो छोटे भाई थे. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने BTC कोर्स किया. इसी दौरान एक प्रोग्राम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अमृता सोनी से मिलीं. तभी आरती ने सोच लिया कि एक दिन वो भी ऑफिसर बनेंगी.
फेसबुक पोस्ट ने जगाया (हिंदी में सक्सेस स्टोरी)टीचर की जॉब और दो बच्चों की जिम्मेदारी ने आरती को उनका सपना भुला दिया. लेकिन एक दिन फेसबुक पर बचपन के दोस्त की पोस्ट ने उन्हें हिला दिया. वहां लिखा था – Scientist, Germany. ये देखकर उन्हें अपने अधूरे ख्वाब याद आ गए और उन्होंने फैसला किया कि वो PCS अधिकारी बनेंगी.
पति का मिला साथ (PCS आरती गुप्ता की सक्सेस स्टोरी हिंदी में)स्कूल में साथ काम करने वालों के ताने ने आरती को और मजबूत बना दिया. एक बार एक को-वर्कर ने उन्हें धक्का देकर कहा – “तुम्हारी औकात क्या है?”. उस दिन से आरती ने मन में ठान लिया कि अब अपनी पहचान बनानी है. 2019 में पहली बार एग्जाम नहीं दे पाईं, लेकिन फिर से पूरे जोश के साथ तैयारी शुरू की. घर की जिम्मेदारियां और पढ़ाई साथ निभाना आसान नहीं था, लेकिन पति ने उनका साथ दिया और कहा कि “तुम घर से बाहर रहकर पढ़ाई करो.” इसके बाद आरती दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचीं, PG में रहने लगीं और पूरी तरह स्टडी में डूब गईं.
मेहनत रंग लाई, बनी PCS अधिकारी (हिंदी में सक्सेस स्टोरी)कड़ी मेहनत और लगातार संघर्ष के बाद जब रिजल्ट आया, तो आरती का नाम फाइनल लिस्ट में देखकर परिवार और सपोर्टर्स बहुत खुश हुए. ये पल और स्पेशल तब हो गया जब उनके छोटे बेटे ने अखबार में उनकी फोटो देखकर कहा – “मम्मी, आपका नाम छपा है.”
You may also like
job news 2025: असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आवेदन
मुकाबला जल्द खत्म करने से ज्यादा जरूरी उसे जीतना है : तौहीद हृदोय
गलत कंघी करने से झड़ सकते हैं आपके बाल, जानें सही तरीका
एक्टिवेशन के लिए तैयार भारत का सबमरीन प्रोजेक्ट-75I, जाने हिंद महासागर में कैसे कायम करेगा इंडिया का दबदबा ?
अदरक सेहत के लिए है वरदान, जानिए रोज खाने के असरदार फायदे