राकेश पाण्डेय
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज सुबह तड़के कुछ ऐसा हुआ जो पूरे देश को हिला कर रख देगा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए। ये वो बदमाश थे जो बिहार में खौफ का पर्याय बन चुके थे!
कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ के थे मेंबर, चुनाव में फैलाने वाले थे दहशतपुलिस ने बताया कि मारे गए ये चारों शातिर अपराधी बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ से जुड़े हुए थे। इनका प्लान था कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में बड़े स्तर पर आतंक मचाया जाए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
खुफिया जानकारी के आधार पर चला ऑपरेशनये पूरा संयुक्त ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने मिलकर चलाया। टीम को पक्की खबर मिली थी कि ये बदमाश रोहिणी में कहीं छिपे बैठे हैं। बस फिर क्या था, पुलिस ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी।
आत्मसमर्पण की बजाय की फायरिंग, पुलिस ने दिया मुंहतोड़ जवाबजैसे ही पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, इन गुंडों ने हथियार निकाल लिए और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। मजबूरन पुलिस को भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। दोनों तरफ से चली गोलियों की बौछार में चारों बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें फटाफट पास के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी सांसें थम गईं।
You may also like

कर्ज में डूबे हैं देश के 15% लोग, दिल्ली में कर्जदारों की संख्या सबसे कम, कौन है नंबर 1?

सऊदी-पाकिस्तान परमाणु रक्षा डील से भड़का भारत का मुस्लिम दोस्त, दौड़े-दौड़े मनाने पहुंचे पाकिस्तानी सेना प्रमुख, किया बड़ा ऐलान

Women's World Cup 2025: प्रतीका-स्मृति के शतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया (DLS), सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

Kurnool Bus Fire Accident: घर में दीया जलाने वाला तक नहीं बचा, पूरी फैमिली जिंदा जली, कुरनूल बस अग्निकांड की भयावह दास्तां

जुड़वां बच्चों के बाप बनेंगे राम चरण, उपासना कामिनेनी की गोद में गूंजेगी एक नहीं दो-दो किलकारी




