अगली ख़बर
Newszop

एयर इंडिया की फ्लाइट में कॉकरोच को दी गयी फांसी! लॉगबुक का खुलासा वायरल

Send Push

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट की लॉगबुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है! शनिवार को एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की केबिन क्रू की लॉगबुक का जिक्र था। इस लॉगबुक में एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया।

फ्लाइट में कॉकरोच, यात्री हैरान

दरअसल, दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक जिंदा कॉकरोच मिला था। यह कॉकरोच एक यात्री को दिखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत केबिन क्रू से की। शिकायत को लॉगबुक में दर्ज करना जरूरी होता है, साथ ही यह भी बताना होता है कि उसका समाधान कैसे किया गया। लेकिन इस बार केबिन क्रू ने जो समाधान लिखा, वही इस पोस्ट को वायरल करने का कारण बन गया।

लॉगबुक में कॉकरोच को ‘फांसी’ की सजा!

केबिन क्रू ने लॉगबुक में कॉकरोच मिलने की घटना को दर्ज करते हुए इसके समाधान के बारे में लिखा, “Cockroach hanged to until death” यानी कॉकरोच को तब तक फंदे पर लटकाया गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। लॉगबुक में इस एंट्री की तारीख 24 अक्टूबर 2025 दर्ज है। इस अनोखे ‘न्याय’ ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।

सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का दौर

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई इसे अजीब। एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, “कॉकरोच को फांसी देना कहां का इंसाफ है? उसे तो कुचल देना चाहिए था!” लोग इस घटना पर खूब चटखारे ले रहे हैं।

एयर इंडिया का जवाब नहीं

इस वायरल पोस्ट के बारे में एयर इंडिया से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। यह घटना न सिर्फ हंसी का कारण बन रही है, बल्कि एयर इंडिया की फ्लाइट में सफाई को लेकर भी सवाल उठा रही है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें